Uncategorized

CBSE 10th Result : विद्या संस्कार स्कूल के 100 प्रतिशत बच्चे हुए सफल

देश भर में CBSE दसवीं के 29-05-2018 को नतीजे जारी कर दिए गए. पटना स्थित विद्या संस्कार स्कूल के स्टूडेंट्स ने CBSE दसवीं की परीक्षा में परचम लहराया. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10 वीं परीक्षा में विद्या संस्कार स्कूल के बच्चों ने अच्छे मार्क्स लाकर स्कूल और अपने परिवार का नाम रोशन किया है. विद्या संस्कार स्कूल के 100 प्रतिशत बच्चे सफल हुए हैं.
इसमें प्रशांत बिन्नी एवं अनुपम कुमार 92 प्रतिशत, रवि कुमार 88 प्रतिशत, मनीष कुमार 86.8 प्रतिशत, सन्नी कुमार एवं मुस्कान कुमारी 82.8 प्रतिशत, रोबिन कुमार, अभिषेक कुमार, आकर्षण श्रीवास्तव 82 प्रतिशत अंक प्राप्त किये. बता दें कि विद्या संस्कार स्कूल के स्टूडेंट्स ने CBSE बारहवीं की परीक्षा में पहले ही परचम लहरा दिया था जिसमें सीबीएसई बारहवीं में स्कूल टॉपर मुस्कान राज बनीं थीं.
इस मौके पर स्कूल में उपस्थित डिप्टी डायरेक्टर रंधीर यादव एवं प्राचार्य रवि भूषण सिंह ने सभी बच्चों को मिठाई खिलाकर हौसला बढ़ाया. स्कूल के प्राचार्य रवि भूषण सिंह ने अपने छात्रों की सफलता पर काफी खुश और गर्व महसूस कर हैं. इनका कहना है बच्चों की सफलता में इनके माता-पिता के साथ स्कूल के शिक्षक और अनुशासन और पढाई के प्रति समर्पण से यह परिणाम हासिल हुआ है.
बता दें कि केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा परिषद (CBSE) 10वीं के सभी जोन के रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिये गये हैं. इस साल देश भर में 16 लाख स्टूडेंट्स ने CBSE 10वीं की परीक्षा दी थी, इनमें से पटना जोन से 185825 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. पटना जोन में ही बिहार के साथ झारखंड भी आता है.

 

TOPPERS OF CLASS X EXAM 2018

 

S.NO. NAME OF STUDENT ROLL NO. PERCENTAGE
1 ANUPAM KUMAR 7182964 92 %
2 PRASHANT BINNI 7182958 92 %
3 AVINASH KUMAR 7182957 90.4 %
4 RAVI KUMAR 7182953 88 %
5 GAURAV KUMAR 7182955 87.6 %
6 AMIT KUMAR 7182961 87 %
7 MANISH KUMAR 7182942 86.8 %
8 RAHUL KUMAR 7182962 85 %
9 RISHEEK SHRESTH 7183019 86.6 %
10 SUNNY KUMAR 7182939 82.8 %
11 ROBIN KUMAR 7182938 82.2 %
12 ABHISHEK KUMAR 7182946 82 %
13 MUKESH KUMAR 7182922 81.8 %
14 PRIYANSHU RAJ 7182971 80.2 %
15 MUSKAN KUMARI 7182936 80.6 %
16 PRIYA KUMARI 7182921 80.2 %
17 INTEKHAB AHMED 7182926 80 %

 

74 thoughts on “CBSE 10th Result : विद्या संस्कार स्कूल के 100 प्रतिशत बच्चे हुए सफल