CBSE 10th & 12th Result : विद्या संस्कार स्कूल के बच्चों का शानदार प्रदर्शन
विद्या संस्कार स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई की 12वीं और 10वीं की बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर से अपने स्कूल को गौरवान्वित किया | बोर्ड परीक्षा में स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. 10वीं में स्कूल के मोहित कुमार, पलक प्रिया, स्नेहा कुमारी ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है. वहीं 12वीं में श्रुति कुमारी, आकाश कुमार, अलका कुमारी ने 94 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है. विद्यार्थियों की इस सफलता पर स्कूल चेयर पर्सन रेनू देवी एवं प्रबंधक निदेशक श्री सुभाष प्रसाद यादव (पूर्व संसद) ने छात्रों को सुभकामनाएँ दी और सबके उज्वल भविष्य की कामना की |
स्कूल के बच्चों और शिक्षको के सफल प्रयास के प्राप्त इस उपलब्धि की सराहना कटे हुए प्रभात खबर ने भी इसे अपने 14 मई के संस्करण में प्रकाशित किया है
https://epaper.prabhatkhabar.com/3703658/PATNA-City/H#page/6/3