Media CoverageOur publication

विद्या संस्कार स्कूल के बच्चों का शानदार प्रदर्शन

विद्या संस्कार स्कूल के हर्षित को 10वीं में 97% अंक पटना. दानापुर गोकुला पथ स्थित

विद्या संस्कार स्कूल का 10वीं व 12वीं में शानदार प्रदर्शन रहा है. दसवीं व बारहवीं कक्षा के घोषित परिणाम में सभी छात्रों ने शत प्रतिशत सफलता हासिल किया है. 10वीं कक्षा में हर्षित कुमार को 97 प्रतिशत, यश मित्तल को 96 प्रतिशत व ज्योति कुमार ने 01 प्रतिशत अंक हासिल किया. 12वीं कक्षा में उम्मी हीरा 95 प्रतिशत, शुभम कुमार 94 प्रतिशत, ऋषिकेश सिंह 94 प्रतिशत व अदिति प्रियदर्शी 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. बेहतर प्रदर्शन के लिए चेयरपर्सन रेणु देवी व उप निदेशक रणधीर कुमार ने बच्चोंको बधाई दी.