आस्था के महापर्व छठ की तैयारी में : श्रीमती रेणु यादव चेयरपर्सन विद्या संस्कार स्कूल
श्रीमती रेणु यादव चेयरपर्सन विद्या संस्कार स्कूल आस्था के महापर्व छठ की तैयारी में साफ़ सुथरे वातावरण में गेहू सुखाते हुए | इस अवसर पर उन्होंने समस्त देशवासिओं को अस्थ्ना के इस महापर्व की सुभकामना दी और सबके लिए मंगलकामना की | उन्होंने सबसे अनुरोध किया की वो आस्था के इस महापर्व में यथा संभव अपनी सहभागिता दे और ख़ुशी खुशी आस्था के इस महा पर्व का आनंद लें
33 thoughts on “आस्था के महापर्व छठ की तैयारी में : श्रीमती रेणु यादव चेयरपर्सन विद्या संस्कार स्कूल”